अतिक्रमण हटाने गई टीम को बैरंग लौटाया

, बाराबंकी : नगर पालिका टीम पर अतिक्रमणकारी भारी पड़े। सभासद के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर नगर पालिका की टीम को बैरंग लौटने पर विवश कर दिया।


नगर में जिला चिकित्सालय के बगल में पुराने नेबलेट तिराहे के पास थोक केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड की जमीन है। इस जमीन का कुछ हिस्सा जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज की लाइब्रेरी के लिए दिया गया था। यह जमीन अंजुम लाइब्रेरी के नाम से दर्ज है। यहां दो दर्जन लोग काबिज हैं। पक्की दुकानों पर भी कब्जा हैं। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे सफाई इंस्पेक्टर अतुलिका के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम जेसीबी व ट्रक लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची। लाजपत नगर के सभासद मो. आशिफ के साथ अतिक्रमणकारी व उनके परिवारीजन पहुंच गए। सभासद का तर्क था कि डिग्री कॉलेज की जमीन पर नगर पालिका का कोई हक नहीं बनता। विरोध करने वालों का मजमा लग गया। इससे अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया।


नायब तहसीलदार नवाबगंज केशव प्रताप सिंह ने बताया कि वह भी मौके पर गए थे। सड़क के किनारे नाले के आगे का अतिक्रमण हटवाया गया। जमीन पर स्वामित्व का लेकर विवाद है। बहुत पुरानी दुकानें जिसमें मीट बेचा जाता है वह जर्जर हैं। उन्हें भी ध्वस्त किया जाना है। फिलहाल 18 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर लिया गया।