रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : मऊ कस्बे में प्रशासनिक टीम जब अतिक्रमण हटाने गई तो छप्पर रखकर सरकारी जमीन पर रह रही शहनाज पत्नी कादिर ने विरोध किया। उसे समझाने की कोशिश की गई तो केरोसिन छिड़ककर आग लगाकर जान देने की कोशिश की। प्रभारी निरीक्षक अलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि लेखपाल व प्रधान की तहरीर मिली है। अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाली महिला के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने के विरोध में महिला ने की जान देने की कोशिश