बारिश से फसलों को नुकसान, आज स्कूल बंद

बाराबंकी। जिले में हुई बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार दिन में रुक-रुककर होती रही। इससे ठंड अचानक बढ़ गई। सुबह बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश से खेती-किसानी को बड़ा नुकसान हुआ है। हाल ही में बोई गई राई, सरसों, गेहूं की फसल में नुकसान हुआ है। क्रय केंद्रों पर खुले में रखा धान भीग गया। रैन बसेरों में पानी भर गया।


मौसम के मिजाज को देखते हुए डीएम ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल शनिवार को बंद कर दिए हैं। बीएसए वीपी सिंह के मुताबिक शीतलहर को देखते हुए डीएम के आदेश से कक्षा आठ तक की कक्षाएं 14 दिसंबर को बंद रहेंगी। इस दौरान शिक्षक विद्यालय पहुंचकर कार्य करेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में शुक्रवार को 17 मिमी. बारिश हुई है। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि जिले में 24 स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। 47 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। 150 जरुरतमंदों को बांटे गए हैं। इसके साथ ही सभी एसडीएम और अधिशासी अधिकारियों को रैन बसेरों का जायजा लेने तथा अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र