बच्चे की मौत, स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप

दरियाबाद (बाराबंकी) : क्षेत्र के सैदखानपुर में टीका लगने के दूसरे दिन डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो जाने का आरोप परिवारजन ने लगाया है। लापरवाही से बच्चे की मौत की शिकायत पर अधीक्षक समेत स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मृत बच्चे को देखने के बाद टीके से मौत की बात से इन्कार कर दिया। एएनएम की लापरवाही को भी खारिज किया है। स्वास्थ्य टीम ने पोस्टमार्टम की बात कही, लेकिन परिवारजन ने इंकार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


दरियाबाद के पूरे पेमई मजरे सैदखानपुर निवासी राममनोरथ के डेढ़ माह बेटे कुलदीप को गांव में टीकाकरण के दौरान एएनएम ने टीका लगाया। परिजन का आरोप है कि टीके से पहले बच्चा ठीक था। सुबह बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, कुछ देर बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर के अधीक्षक डॉ कैलाश कुमार ने बताया कि मौत टीके के कारण नहीं हुई है। परिजनों से पोस्टमार्टम का अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। गांव में अन्य पांच बच्चों को भी टीका लगाया गया था। उनको भी देखा गया। वो सभी स्वस्थ हैं।