भंडारा के दौरान लगी आग,12 लोग झुलसे

फतेहपुर (बाराबंकी) : रामनगर थाना क्षेत्र के मीरामऊ गांव में गैस सिलिंडर से लगी आग में दर्जन भर लोग झुलस गए। घायलों को ग्रामीणों ने निकटवर्ती सीएचसी पहुंचाया जहां से छह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरामऊ गांव में प्रवीण कुमार वर्मा के घर पर शनिवार को भागवत कथा के उपरांत भंडारा आयोजित किया गया था। सैकड़ों की भीड़ भंडारे में मौजूद थी, तभी गैस सिलिंडर से रिसाव शुरू हुआ।


देखते ही देखते आग ने प्रवीण के घर के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि दर्जन भर से अधिक लोग आग की चपेट में आ गए। कुछ घायल गुरसेल स्थित एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिए ले जाए गए, जबकि शेष अन्य को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालात में उजागर वर्मा, विजय कीरथ वर्मा, कल्लू, सुमित, धर्मेंद्र व नीरज शुक्ल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि छह लोगों को हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रवीण वर्मा की मां बालजती व कई अन्य गुरसेल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



जिला अस्पताल में भर्ती आग से झुलसे निर्मल, उजागर व नीरज ' जागरण


'रामनगर थाना के मीरामऊ गांव में गैस सिलिंडर में रिसाव से हुआ हादसा


छह लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र