बाराबंकी। सड़क पर घूम रहे मवेशी की चपेट में आने से रविवार रात बाइक सवार क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की मौत हो गई। यह हादसा दुघरा गांव के पास सतरिख क्षेत्र के जरूवा गांव निवासी अमर सिंह (40) पुत्र हरभजन सिंह (क्षेत्र पंचायत सदस्य) के साथ हुआ। रविवार रात लखनऊ से किसान पथ होते हुए बाइक से घर लौट रहा था। दुघरा गांव के पास अचानक एक छुट्टा मवेशी बाइक के सामने आ गया। उससे टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर परिवारीजनों को सूचना दी। अमर सिंह की मौत की खबर मिलने पर पत्नी, तीन बच्चों व अन्य परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
छुट्टा मवेशी से टकराकर बाइक सवार की मौत