, टिकैतनगर (बाराबंकी) : संस्कार और देश के प्रति प्रेम की भावना को और बेहतर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं संघ की जिला इकाई द्वारा दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन क्षेत्र के दुल्हादेपुर के जेबीएस महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इसमें बच्चों को बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास की बारीकियां बताई गई। शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के 75 बच्चों ने भाग लिया।
बाल शिविर में विभाग संचालक गंगा बक्स सिंह ने कहा कि देश की तरक्की के लिए बालकों को संस्कारवान बनाना जरूरी है। इसके लिए देश में संघ की बाल शाखाओं का बढ़ना जरूरी है। कोशिश यह हो कि हर घर से एक बच्चा अपने समीप लगने वाली शाखा में अवश्य शामिल हो। जिला कार्यवाह पवन ने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। जिला प्रचारक इंद्रपाल ने कहा कि शिविर का मकसद बच्चों में संस्कारों का सृजन, उनका बौद्धिक विकास और राष्ट्रप्रेम के भाव को जीवन में प्राथमिकता कैसे दी जाए इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा शिविर में परस्पर संवाद की महत्ता अपने से बड़ों का सम्मान करने जैसे विषयों पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने योग के गुर सीखे और कई प्रकार के परंपरागत खेलों में विशेष रूप से रुचि दिखाई। सचिन कौशल, लक्ष्मण तिवारी, उदय प्रताप, केदार, संजय आदि लोग मौजूद रहे।