देश की तरक्की के लिए बच्चों को बनाना होगा संस्कारवान

, टिकैतनगर (बाराबंकी) : संस्कार और देश के प्रति प्रेम की भावना को और बेहतर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयं संघ की जिला इकाई द्वारा दो दिवसीय बाल शिविर का आयोजन क्षेत्र के दुल्हादेपुर के जेबीएस महाविद्यालय में संपन्न हुआ। इसमें बच्चों को बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास की बारीकियां बताई गई। शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के 75 बच्चों ने भाग लिया।


बाल शिविर में विभाग संचालक गंगा बक्स सिंह ने कहा कि देश की तरक्की के लिए बालकों को संस्कारवान बनाना जरूरी है। इसके लिए देश में संघ की बाल शाखाओं का बढ़ना जरूरी है। कोशिश यह हो कि हर घर से एक बच्चा अपने समीप लगने वाली शाखा में अवश्य शामिल हो। जिला कार्यवाह पवन ने कहा कि संघ की शाखाओं में अच्छे संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। जिला प्रचारक इंद्रपाल ने कहा कि शिविर का मकसद बच्चों में संस्कारों का सृजन, उनका बौद्धिक विकास और राष्ट्रप्रेम के भाव को जीवन में प्राथमिकता कैसे दी जाए इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा शिविर में परस्पर संवाद की महत्ता अपने से बड़ों का सम्मान करने जैसे विषयों पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। बच्चों ने योग के गुर सीखे और कई प्रकार के परंपरागत खेलों में विशेष रूप से रुचि दिखाई। सचिन कौशल, लक्ष्मण तिवारी, उदय प्रताप, केदार, संजय आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र