एसडीएम ने प्रसूताओं की सुविधाओं का लिया जायजा

रामसनेहीघाट) : एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल ने सीएचसी का दौरा किया। यहां उन्होंने प्रसव वार्ड में लेबर रूम व नवजात शिशु को रखने वाली मशीन का निरीक्षण किया।


उपजिलाधिकारी सीधे महिला डॉक्टर के कमरे में पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार से भेजी जाने वाली सहायता राशि की जानकारी मांगी तो कोई भी जवाब नहीं दे पाया। एसडीएम ने महिलाओं और कर्मचारियों से प्रसव के बाद मिलने वाले आहार और धनराशि की जानकारी ली और कमरों के बाहर सुविधाओं का चार्ट लटकाने की बात कही ताकि लोगों को योजना से संबंधी जानकारी होती रहे। अस्पताल में टूटे प्लास्टर व खराब पेंट को ठीक कराने के लिए कहा।


रक्तदान शिविर लगा : सीएचसी पर ग्रीन गैंग, पर्यावरण सेना एवं आंखें फाउंडेशन की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान चिकित्साधीक्षक मुकुंद पटेल के संरक्षण में किया गया। इसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ल ने किया। कैंप में सबसे पहले आशीष व अभिषेक ने ब्लड डोनेट किया। लैब टेक्निशन विवेकानंद त्रिपाठी, दीपक वर्मा, कफील अहमद, शैलेश कुमार, मोहम्मद तकी, विनोद कुमार के देखरेख में संजय, राम बाबू मिश्र, प्रभाकर, आशुतोष सिंह, आकाश आदि लोगों ने रक्तदान किया।