घर में घुसकर दुष्कर्म, आहत किशोरी ने खाया जहर

 लखनऊ : मड़ियांव थाना क्षेत्र में शनिवार को घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया गया। आहत किशोरी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


घरवालों के अनुसार घटना में दो से तीन लोग शामिल थे, जबकि इंस्पेक्टर मड़ियांव वीके सिंह के मुताबिक घटना में एक आरोपित शामिल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की पहचान सर्वेश उर्फ बऊवा के रूप में हुई है। शनिवार दोपहर आरोपित गांव की किशोरी को अकेला देखकर घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर पीड़िता को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच किशोरी की मां पहुंच गई। उसके दरवाजा खटखटाने पर आरोपित वहां से भाग निकला। किशोरी की मां को बोलने में दिक्कत है, जिसके चलते वह किसी से कुछ बता नहीं सकी। इसी बीच किशोरी ने जहर खा लिया।


पिता ने दी तहरीर: किशोरी के पिता की ओर से मड़ियांव थाने में तहरीर दी गई। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।


आरोपित के भाई ने कहा-गलत फंसाया गया : घटना के बाद आरोपित बऊवा उर्फ सर्वेश के भाई ने आरोप लगाया कि मड़ियांव पुलिस ने उसके भाई को गलत फंसाया है। पीड़िता का एक चचेरा भाई है। घटना को उसी ने अंजाम दिया है। उसका नाम भी पकड़े गए आरोपित से मिलता है।


मड़ियांव थाना क्षेत्र की घटना, पीड़िता गंभीर हालत में ट्रॉमा में भर्ती, घरवालों ने घटना में दो से तीन लोगों के शामिल होने की कही बात