घूस मांगने के मामले में सिपाही निलंबित, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

बाराबंकी : फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर 50 हजार रुपये और शराब की बोतल बतौर बानगी मांगने की वायरल वीडियो में कैद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।


कोतवाली नगर की चौकी मोहम्मदपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया है जबकि चौकी इंचार्ज रवि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल चार दिन पूर्व मोहम्मदपुर पुलिस चौकी पर लखनऊ के कुछ युवक आए थे। जिन्होंने अपनी व्यथा सुनाकर एक युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर कुछ दिनों के लिए जेल भेजने की डीलिंग शुरू की। सिपाही रंजीत सिंह ने हिरन की सींघ बरामद दिखाकर युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और कम से कम तीन-चार माह तक जेल भेजने की बात कही। सिपाही के बुलाने पर जब चौकी इंचार्ज रवि सिंह पहुंचे तो उन्होंने पूरी कहानी सुनी लेकिन देखते हैं कहकर उन्हें टाल दिया। चलते समय युवकों से सिपाही ने अग्रिम तौर पर पचास हजार रुपये और साहब के लिए एक बोतल शराब की पेशकश की। यह वीडियो जब पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। अब यह वीडीओ सही पाया गया है। इसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की।