घूस मांगने के मामले में सिपाही निलंबित, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

बाराबंकी : फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर 50 हजार रुपये और शराब की बोतल बतौर बानगी मांगने की वायरल वीडियो में कैद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।


कोतवाली नगर की चौकी मोहम्मदपुर पर तैनात हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया है जबकि चौकी इंचार्ज रवि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल चार दिन पूर्व मोहम्मदपुर पुलिस चौकी पर लखनऊ के कुछ युवक आए थे। जिन्होंने अपनी व्यथा सुनाकर एक युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर कुछ दिनों के लिए जेल भेजने की डीलिंग शुरू की। सिपाही रंजीत सिंह ने हिरन की सींघ बरामद दिखाकर युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और कम से कम तीन-चार माह तक जेल भेजने की बात कही। सिपाही के बुलाने पर जब चौकी इंचार्ज रवि सिंह पहुंचे तो उन्होंने पूरी कहानी सुनी लेकिन देखते हैं कहकर उन्हें टाल दिया। चलते समय युवकों से सिपाही ने अग्रिम तौर पर पचास हजार रुपये और साहब के लिए एक बोतल शराब की पेशकश की। यह वीडियो जब पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई। अब यह वीडीओ सही पाया गया है। इसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र