हरदोई जा रही बस पलटी, 20 घायल घायल आठ लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

 मलिहाबाद : क्षेत्र के नजर नगर गांव के सामने प्राइवेट बस पुलिया के पास बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 40 यात्री में से 20 घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं बस की चपेट में आकर बाइक सवार भी घायल हो गया।


लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद के नजर नगर गांव के पास शनिवार सुबह दस बजे के करीब हरदोई जा रही निजी बस (यूपी 30 टी 9471) पुलिया व सड़क ऊबड़ खाबड़ होने के कारण उछल गई। इसी बीच सामने से बाइक सवार आ गया। उसको बचाने के चक्कर में बस चालक ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ दी, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही कि बस दूसरी बार पलटने से पहले वहां लगे खंभे के सहारे टिक गई। बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। इसमें से 15 घायलों को मलिहाबाद सीएचसी और पांच घायलों को रहीमाबाद पीएचसी भेजा गया। यहां से गंभीर रूप से घायल सहोदरा, रानी, नरेश, अमृतलाल, श्रीपाल, राहुल, रामरती, विनोद, आकाश को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं सीता, झब्बू, महारानी, जरीना, मंजू का इलाज पीएचसी रहीमाबाद में चल रहा है। वहीं बिशुनादेवी, सियावती, हसमतुन, शिशुपाल, रौनक, रामचन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं बस की चपेट में आकर मलिहाबाद फिरोजपुर निवासी बाइक सवार राहुल कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम और नायब तहसीलदार ने सीएचसी पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया।


सीओ मलिहाबाद एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि पुलिया के पास बाइक सवार को बचाने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। बस चालक फरार है। बस नंबर के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है।


 



 


लश्करपुर के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बस 


60 बरातियों से भरी बस नहर में गिरी, 12 घायल


 


संसू, तालगांव (सीतापुर): कोतवाली इलाके में शनिवार शाम लश्करपुर के पास बरातियों से भरी बस बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मैजिक को ओवरटेक करने की कोशिश में संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हुई। बस में सवार लहरपुर के छावनी निवासी बैजनाथ (35) पुत्र छेद्दू, रमेश (30) पुत्र बाबू, बिसवां के रायगंज निवासी सोनू (25) पुत्र भोलेनाथ, छोटू (20) पुत्र भोलेनाथ समेत (12) लोग घायल हो गए। सात लोगों को मामूली चोटें आई थी, जबकि पांच घायलों को बिसवां सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि बिसवां के रायगंज निवासी कैलाश के बेटे अर¨वद की बरात लखीमपुर के निघासन को जा रही थी, इस बीच हादसा हो गया।



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र