मसौली (बाराबंकी) : एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव कुएं में पड़ा पाया गया है। तेज दुर्गंध से लोगों को शव पड़े होने की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को निकलवाया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के सुन्दरलाल दीक्षित इंटर कॉलेज औरेला के निकट एक कुंआ स्थित है। इसमें तेज दुर्गंध के चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कुंए से क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। गांव में हत्या के बाद शव कुएं में फेंकने की चर्चा है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर काले रंग की शर्ट और कमर में छींटदार गमछा लपेटा हुआ था। मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है। चौकी प्रभारी रामपुर कटरा अमरेन्द्र यादव ने बताया कि शव काफी पुराना होने के कारण पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की शिनाख्त में लगी है और जांच भी कर रही है।