जंगली जानवर से युवक घायल

 सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) : शौच के लिए गए युवक पर जंगली जानवर ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम खजुरिहा में देर रात मसूदपुर थाना मसौली के मंगल रात दस बजे अपने बहनोई अखिलेश चौहान के साथ शारदा नहर पर शौच के लिए गए हुए थे।


शौच करते समय अचानक एक जंगली जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर कुछ दूरी पर मौजूद उनके बहनोई दौड़े तो जानवर भाग खड़ा हुआ। रात में ही घायल को सीएचसी ले जाकर इलाज करवाया। क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले की यह दूसरी घटना है। इसी सप्ताह सफीपुर में जंगली जानवर ने एक महिला के ऊपर हमला करके उसको घायल कर दिया था।