जिस स्कूटी पर बिना हेलमेट बैठीं प्रियंका, उसका चालान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा पुलिस के रोकने के बावजूद जिस स्कूटी पर बिना हेलमेट पूर्व आइपीएस एसआर दारापुरी के घर के लिए निकली थीं, उसका रविवार को चालान काट दिया गया। स्कूटी लखनऊ के गोमतीनगर निवासी राजदीप सिंह की थी, जिसे बिना हेलमेट पहने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर चला रहे थे। लखनऊ पुलिस ने 6100 रुपये का चालान किया है, जिसे अभी गाड़ी के मालिक की ओर से जमा नहीं किया गया है। यूपी पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से धारा 133 मोटर अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया है।


पुलिस का आरोप है कि स्कूटी से प्रियंका को लेकर धीरज गुर्जर पॉलीटेक्निक चौराहे के आगे तक गए थे। इस दौरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस ने बिना हेलमेट ड्राइ¨वग, ट्रैफिक नियम तोड़ने, मानक के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने, खतरनाक ढंग से बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है।


शनिवार को प्रियंका वाड्रा स्कूटी पर बिना हेलमेट बैठी थीं चालक ने भी हेलमेट नहीं लगाया था 'जागरण


'विनीत खंड गोमतीनगर निवासी राजदीप सिंह की थी स्कूटी


राजस्थान के विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे 6,100 रुपये जुर्माना


ये है मामला


 


शनिवार को प्रियंका वाड्रा 19 दिसंबर को राजधानी में हुई ¨हसा के आरोप में जेल में बंद पूर्व आइपीएस एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने गई थीं। इस दौरान वह स्कूटी पर बैठकर गई थीं। इस दौरान न तो स्कूटी चलाने वाले ने हेलमेट लगाया था और न ही प्रियंका ने।