कागज में खरीद, हकीकत में बंद मिला केंद्र

 दरियाबाद (बाराबंकी): धान खरीद का आंकड़ा पूरा करने के लिए कागजों पर खरीद जारी है, जबकि, हकीकत में खरीद बंद है। पहरूपुर के बाद अब सिसौना में खरीद में खेल पकड़ में आया है। विधायक के निरीक्षण में धान क्रय केंद्र पर तौल बोरे की कमी बताकर एक सप्ताह से बंद मिली, लेकिन कागज पर तौल रफ्तार पकड़े हुए थी। विधायक ने डिप्टी आरएमओ व सिरौली गौसपुर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं।


दरियाबाद के सिसौना में कर्मचारी कल्याण निगम का धान क्रय केंद्र संचालित हो रहा है। यहां पर एक सप्ताह से तौल बंद होने की बात कही जा रही है। किसानों की शिकायत पर दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां पर तौल बंद पाई गई। बताया गया कि मजदूरों को तौल शुरू करने के लिए बुलाया गया है। मौजूद आधा दर्जन किसानों ने बताया कि एक सप्ताह से अधिक समय बीतने को है लेकिन तौल ठप है। ट्रालियां पर लदा धान तौल के इंतजार में हैं। विधायक ने खरीद संबंधी अभिलेख देखे तो यहां प्रतिदिन करीब 600 ¨क्वटल से अधिक की खरीद दिखाई गई थी। किसानों ने बताया कि कई दिन हो गए, तौल बोरा न मिलने की बात कहकर ठप है। यहां पर क्रय पंजिका में लखनऊ के मोहनलालगंज, हैदरगढ़ के पोखरा, तीरगांव समेत अन्य गांवों के किसान से खरीद दर्शाई गई थी। अनियमितता मिलने पर नाराज हुए विधायक ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई। उन्होंने स्थानीय किसानों से खरीद किए जाने की बात कही। विधायक ने डिप्टी आरएमओ व एसडीएम से अब तक हुई खरीद की जांच के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि खरीद में खेल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।



सिसौना धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते विधायक सतीश शर्मा ' जागरण


एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण


संसू, रामसनेहीघाट (बाराबंकी): उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने गड़रियनपुरवा धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्रों पर धान क्रय किया जा रहा था। गड़रियनपुरवा स्थित धान क्रय केंद्र पर स्टॉक लगा था, जिसे उन्होंने तत्काल मिल पर भिजवाने के लिए निर्देशित किया। वहां एक करोड़ 54 लाख रुपये की धान की खरीद हो चुकी थी जिसमें से 68 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका था। लगभग 87 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया था। यह देखकर उन्होंने तत्काल किसानों का पैसा उनके खाते में भेजने के लिए सचिव को निर्देशित किया और धान क्रय केंद्र में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र