‘कायाकल्प’ में प्रधान व सचिव बाधक

योजना के तहत सरकारी स्कूलों का होना है सुंदरीकरण 148 ग्राम पंचायतों में ठप है कार्य


 त्रिवेदीगंज (बाराबंकी) : जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते परिषदीय विद्यालयों के लिए चलाई जा रही कायाकल्प योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। ब्लाक क्षेत्र की 66 ग्राम पंचायतों में स्थित 141 प्राथमिक व 65 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत रंगाई, पुताई, बाउंड्री वॉल, शौचालय निर्माण व मरम्मत, वाटर कूलर, बिजली, ग्रीन बोर्ड, टाइल्स, पेयजल आदि काम होने हैं, परंतु प्रधान व पंचायत सचिव कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं।


अधूरे कार्य, गंदगी आपार : करीब 70 विद्यालयों में काम होने का दावा पंचायत विभाग द्वारा किया जा रहा है, परंतु वहां भी काम आधा अधूरा है। प्राथमिक विद्यालय पूरे काशी की बाउंड्री वॉल टूटी है। हैंडपंप, शौचालय के आसपास सहित पूरे परिसर में घास उगी है। शौचालय तो बने हैं, लेकिन गड्ढों के आसपास की मिट्टी बैठ गई है। यहां कुल 46 छात्र पंजीकृत हैं।


प्राथमिक विद्यालय जगतखेड़ा में आज तक बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हो सका है। प्रधान अध्यापक दिवाकर सिंह का कहना है कि कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी अभी जमीन विद्यालय के नाम नहीं हो पाई है। प्राथमिक विद्यालय बेडौरा की बाउंड्री टूटी पड़ी है। यहां पर सिर्फ फर्श का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाकुरपुर में भी कायाकल्प के तहत कोई काम अभी तक नहीं शुरू हो सका है। इसी तरह से 148 विद्यालय हैं, जहां कार्य नहीं शुरू हुआ है।


त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय पूरेकाशी में शौचालय के टैंक के पास धंसी मिट्टी और बेडौरा के स्कूल में टूटी पड़ी चारदीवारी ' जागरण



आंकड़ों पर एक नजर


 प्राथमिक विद्यालय -141


छात्र संख्या-14721


पूर्व माध्यमिक विद्यालय-65


छात्र संख्या -6889


कायाकल्प के लिए चयनित >> विद्यालय-206


कार्य शुरू-58 विद्यालय


विद्यालयों में ठप है कार्य-148


हमारा काम सिर्फ कराए जाने वाले कार्यों की सूची बनाकर देना है। सभी जगहों से प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। बाकी सारा काम ग्राम पंचायतों को ही कराना है।'


संजय शुक्ल,


खंड शिक्षा अधिकारी, त्रिवेदीगंज


58 विद्यालयों में तेजी से काम शुरू हो गया है। अन्य जगहों पर भी शीघ्र काम शुरू हो जाएगा। लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, लापरवाही पर कार्रवाई होगी।'