खेत में पड़ा मिला शव हत्या का मुकदमा

जमीन की रंजिश में हत्या करने का आरोप


 सूरतगंज (बाराबंकी) : खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वृद्ध का शव खेत में बनी झोपड़ी में पड़ा पाया गया। एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के पुत्र ने पांच रिश्तदारों पर जमीन विवाद में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।


मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ियनपुरवा मजरे मसुरिहा निवासी भगौती प्रसाद (65) पुत्र मेढ़ीलाल रविवार की शाम गेहूं की फसल की रखवाली करने अपने खेत पर गया था। उनका खेत सुमली नदी पार भीखारीपुर मजरे चंदसिहाली में स्थित है। सोमवार की दोपहर तक वापस न लौटने पर भगौती का बेटा अलोक खेत पहुंचा तो भगौती प्रसाद खेत में चकरोड के किनारे रखे जुग्गी में मृत पड़े मिले। सूचना पर पीआरवी सहित अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम, सीओ अर¨वद वर्मा ने मौके का जायजा लिया और परिवारजन के बयान दर्ज किए।


पीड़ित पुत्र ने अपने रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि भूमि को लेकर अक्सर विवाद होता था, जिसके चलते पिता की हत्या हुई है। सीओ ने बताया कि पीएम से मौत का कारण स्पष्ट होगा। एसओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



सोमवार को सूरतगंज क्षेत्र के भिखारीपुर मजरे चंदसिहाली में घटना स्थल का जायजा लेते क्षेत्रधिकारी केके वर्मा (लाल जैकेट में) ' जागरण



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र