क्षेत्र निन्दूराके ग्रामीण शेखवापुर मजरे मोहसंड
में खेल कूद प्रतियोगिता इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में खिलाड़ी व दर्शकों की भीड़ देखने को मिली क्रिकेट में उमेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कबड्डी खेल में सोनू चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल में रीता प्रथम रहे खेलकूद में शामिल भाग लेने वाले खिलाड़ियों में प्रथम स्थान प्राप्त व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर एवं काफी पेन देकर युवा विकास समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान व अनूप मौर्य द्वारा मनोबल व उत्साह बढ़ाने हेतु सम्मान किया गया
क्षेत्र निन्दूराके ग्रामीण शेखवापुर मजरे मोहसंड में खेल कूद प्रतियोगिता