सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी): खंड शिक्षा अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब वे एक विद्यालय के निरीक्षण में गए। बीईओ के निरीक्षण में कक्षा पांच तक मान्यता प्राप्त विद्यालय हाईस्कूल तक चलता मिला। प्रबंधक के खिलाफ उन्होंने बीएसए को पत्र भेजा है।
सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत कटका में सुकालावती पब्लिक मांटेसरी स्कूल में कक्षा पांच तक हंिदूी विषय की मान्यता प्राप्त है, जबकि यहां उर्दू अंग्रेजी माध्यम एवं हाईस्कूल तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। बीईओ मुकेश कुमार ने बुधवार को यहां का औचक निरीक्षण किया। यहां विद्यालय प्रबंधक रामराज मौके पर मिले।
उनकी ओर से दिखाई गई कक्षा पांच तक की मान्यता में केवल हंिदूी पढ़ाने का ही आदेश दिया गया है जबकि यहां उर्दू अंग्रेजी व हाईस्कूल तक कक्षाएं चलाई जा रही थीं। निरीक्षण के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है।
बीईओ मुकेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रबंधक को बिना मान्यता प्राप्त कक्षाओं का संचालन बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही प्रबंधक को चेतावनी जारी की है कि वे तत्काल इसे बंद कर दें। रिपोर्ट भेज दिया है। इस बीच अगर प्रबंधक दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए को भेजा विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ पत्र, प्रबंधक को दिया कक्षाएं बंद करने का निर्देश, न मानने पर की जाएगी विधिक कार्रवाई