गर्भावस्था में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे मां व गर्भस्थ शिशु स्वस्थ रहें और सुरक्षित प्रसव हो। इसके अलावा अक्सर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान थायरॉयड, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। इससे गर्भस्थ शिशु पर भी असर पड़ता है। इसके अलावा मां व गर्भस्थ शिशु दोनों स्वस्थ रहें, इसके लिए पोषण पर ध्यान दिया जाना जरूरी होता है। यदि किसी महिला को गर्भपात हो चुका है तो दूसरा बच्चा प्लान करने से पहले क्या-क्या जांच कराना आवश्यक है? ऐसे तमाम विषयों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए गुरुवार को हेलो डॉक्टर कार्यक्रम में लोहिया संस्थान की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता सक्सेना जागरण कार्यालय में मौजूद रहेंगी। पाठक अपने सवाल दोपहर 12 से एक बजे के बीच फोन नंबर 0522-4234152 पर पूछ सकते हैं।
मातृ-शिशु सुरक्षा पर महिला रोग विशेषज्ञ से आज पूछें सवाल