महिला ने नहर में लगाई छलांग

बाराबंकी। बड्डूपुर क्षेत्र की शारदा सहायक नहर में सोमवार को एक महिला ने छलांग लगा दी। यह देेख आसपास के लोगों ने पानी में कूद कर महिला को सुरक्षित निकाल लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


देवा क्षेत्र के होली पुरवा निवासी मनोज गौतम की पत्नी अनीता (30) सोमवार शाम करीब चार बजे रीवां सीवां के पास से गुजरी शारदा सहायक नहर पर पहुंची और पुल से छलांग लगा दी। महिला को नहर में कूदते देख आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए। कुछ ही देर में उन्होंने महिला को निकाल लिया। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को उसके परिवारीजनों के साथ भेज दिया। उन्होंने महिला को केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार महिला अपने बड्डूपुर के कतुरी कला निवासी बहनोई खुशीराम के यहां जाते समय नहर में कूदी। उसके दो बच्चे हैं। पति सउदी अरब में काम करता है। थाना प्रभारी जितेंद्र विक्रम ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र