मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार

बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने शुक्रवार रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों के पास कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।


पुलिस के अनुसार भानमऊ रोड पर के शुक्रवार रात कुछ बदमाशों के एकत्र होने की सूचना मिली थी। इस पर जैदपुर प्रभारी अमरेश सिंह बघेल, स्वाट प्रभारी हरिश्चन्द्र यादव व अन्य पुलिस कर्मियों ने कार सवार बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस का कहना है कि टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करने की कोशिश की। उससे पहले पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और कार बरामद हुई। पूछताछ में बदमाशों की पहचान अजीत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह व बृजनाथ उर्फ बिरजू पुत्र रामकृपाल निवासी सूखी बाजगढ़ जनपद अमेठी और दिलीप पाण्डेय पुत्र अयोध्या प्रसाद पाण्डेय निवासी पूरे मन्नन मिश्र के रूप में हुई। पुलिस का दावा है पकड़े गए बदमाश इलाके में किसी वारदात के मंसूबे से एकत्र हुए थे।