नए साल से फीस बढ़ाएंगे निजी स्कूल, 8.28 प्रतिशत तक होगी बढ़ोत्तरी

नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में अभिभावकों की जेब पर स्कूलों की फीस का बोझ बढ़ने वाला है। निजी स्कूल फीस दर में 8.28 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेंगे। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (उपसा) ने यह निर्णय लिया है।


हालांकि, निजी स्कूलों के संगठन का दावा है कि वर्तमान सत्र के मुकाबले यह वृद्धि करीब एक प्रतिशत कम है। उपसा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि संगठन ने 8.28 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। सभी स्कूलों ने इससे ज्यादा फीस न बढ़ाने पर सहमति दी है।

वर्तमान सत्र के लिए संगठन ने 9.23 प्रतिशत तक की फीस में वृद्धि करने का निर्णय लिया था। हालांकि, कई स्कूलों ने 10 प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी थी। उन्होंने बताया कि फीस में बढ़ोतरी शुल्क अधिनियम के नियमों के अनुसार की गई है।

जितनी अनुमति दी गई है, उसके अंदर ही बढ़ोतरी की जा रही है। बताया कि सीपीआई में जितनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है उसके औसत के अनुसार कम फीस बढ़ाई जा रही है। सीपीआई के अनुसार चला जाए तो फीस वृद्धि करीब सवा दस प्रतिशत तक हो सकती थी।