निंदूरा चैंपियन और पूरेडलई बनी उपविजेता

सतरिख (बाराबंकी): ग्राम पंचायत हरख के खेल मैदान में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। निंदूरा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। पूरेडलई की टीम उप विजेता रही। डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया।


लंबी कूद में हैदरगढ़ पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय रावत के छात्र शांतनु शुक्ला ने प्रथम स्थान हासिल किया। त्रिवेदीगंज के मंझार विद्यालय के छात्र अभिषेक द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में पूरेडलई पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजईमऊ के छात्र रंजीत प्रथम आए। नरौली हैदरगढ़ के छात्र सत्रोहन को दूसरा स्थान मिला। बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय निंदूरा के बनौगा की छात्र कोमल प्रथम रहीं। रामनगर के सुरवारी की छात्र सकीना दूसरे स्थान पर पहुंची।


200 मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ना निंदूरा की छात्र मोनिका ने हैदरगढ़ की छात्र अंजली को पराजित किया। समापन मौके पर डीएम डॉ. आदर्श सिंह और बीएसए वीपी सिंह ने पहुंचकर टीमों का हौसला बढ़ाया। कहा, खेलकूद से मस्तिष्क का विकास होता है। सभी ब्लॉकों के विद्यालयों के छात्र और छात्रएं शिक्षक मौजूद रहे। बीडीओ हरख अजय गुप्त मौर्य, ब्लॉक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, तृप्ति पटेल, शिवा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।