यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने परिषद के आदेश पर कमर कस ली है। परीक्षा कार्यालय ने राजधानी के 112 केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय जुबली कॉलेज में 13 दिसंबर को होने वाली बैठक में जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी केंद्र व्यवस्थापकों से प्रगति रिपोर्ट लेंगे। प्रगति रिपोर्ट की बारीकी से जांच की जाएगी। सभी मानकों की पड़ताल करके अहम निर्देश दिए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बैठक में केंद्र व्यवस्थापन से संबंधित सभी ¨बदुओं की पड़ताल के बाद परीक्षा की रणनीति तय की जाएगी। मुख्य जोर नकल विहीन परीक्षा कराने पर होगा। परीक्षा के लिहाज से किन किन विद्यालयों में क्या व्यवस्थाएं होनी हैं और समय रहते उसे पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने समेत अन्य ¨बदु हैं।