पीएम आवास योजना की धीमी प्रगति पर दो इंजीनियर कार्यमुक्त

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सुस्त रफ्तार के कारण फीरोजाबाद व हाथरस के दो सिटी लेविल टेक्निकल कमेटी (सीएलटीसी) इंजीनियरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। इनमें फीरोजाबाद में तैनात प्रमोद कुमार कश्यप व हाथरस में तैनात वसीमुलहक शामिल हैं। साथ ही 18 सीएलटीसी इंजीनियरों को नोटिस देते हुए कार्य में सुधार के निर्देश दिए हैं। इनका वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022 तक हर शहरी बेघरों को अपना पक्का आवास देने का लक्ष्य बनाया है। इसी के अनुसार जिलों में प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। कई शहरों में इसकी रफ्तार बेहद सुस्त है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत आवास योजना के तहत 14,41628 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 3.46 आवासों का निर्माण ही पूरा हुआ है। फीरोजाबाद व हाथरस में स्थिति और खराब थी। यहां के दोनों इंजीनियरों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसमें अन्य जिलों में भी जहां भी लापरवाही मिलेगी वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में किसी भी तरह की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



 


फीरोजाबाद व हाथरस में हुई कार्रवाई,18 शहरों के इंजीनियरों के वेतन रोके गए



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र