लखनऊ : सचिवालय पेंशनधारकों के 11वें अधिवेशन में मंगलवार को पहुंचे अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को व्यवस्था का मार्गदर्शक बताया और उनकी कठिनाइयों के निस्तारण को प्रमुखता दिए जाने की बात कही। अधिवेशन में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनधारकों को सम्मानित भी किया गया।
सहकारिता भवन में आयोजित सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पेंशनधारक नए कर्मचारियों को दायित्वों के निर्वहन की उचित सीख देकर उन्हें कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा दे रहे हैं। उन्होंने शीघ्र सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों से समय रहते औपचारिकताएं पूरी करने को कहा, ताकि रिटायर होने के बाद पेंशन हासिल करने में कोई कठिनाई न हो। अपर मुख्य सचिव ने एसोसिएशन की पत्रिका पेंशन परिकल्प-2019 का भी विमोचन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य सचिव पीके मिश्र ने एसोसिएशन के कामकाज की जानकारी दी, जबकि सचिव एनपी त्रिपाठी ने सचिवालय कोऑपरेटिव बैंक में लेनदेन पर लगी रोक समाप्त करने की मांग के साथ पेंशनर नीति व पेंशन आयोग के गठन सहित अन्य मुद्दे उठाए। अधिवेशन में सेवानिवृत्त उप सचिव चंद्र किशोर को पेंशनर शिरोमणि, विद्या चंद्र मिश्र को पेंशनर गौरव तथा सावित्री देवी, मोहसिन अली व फरजाना किदवई को पेंशनर मित्र से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन की पत्रिका के संपादक शिव शंकर द्विवेदी व सुरेंद्र विक्रम अस्थाना तथा काटरूनिस्ट संजय को भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन में बड़ी संख्या में शासन के वरिष्ठ अधिकारी व पेंशनधारक मौजूद थे।
सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 11वां अधिवेशन