प्रेमी के हमले से युवती लहूलुहान, गंभीर

 निंदूरा (बाराबंकी) : घर के बाहर ठेले पर कास्मेटिक का सामान खरीद रही युवती पर उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने युवती को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया है। घटना के पीछे प्रेम में असफल रहने पर हमला करना बताया जा रहा है।


बड्डूपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी 18 वर्षीय युवती शनिवार शाम करीब चार बजे अपने घर के बाहर ठेले पर कास्मेटिक का सामान खरीदने के लिए खड़ी थी।


इसी दौरान गांव का ही एक मनचला युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। धारदार हथियार से किए हमले से छात्र लहूलुहान होकर मौके पर गिर गई। ग्रामीणों को आता देख युवक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया। वहीं घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के पिता लखनऊ में कम करते हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।