रेप’ वाले बयान पर माफी मांगने से राहुल का इन्कार

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन था। उम्मीद थी कि काम-काज शांतिपूर्ण तरीके से होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह जैसे ही शुरू हुई, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' के मसले पर संसद के अंदर मामला इतना भड़का कि शोर शराबे के बीच ही कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। भाजपा की ओर से जहां राहुल से माफी की मांग की गई वहीं कांग्रेस सांसद इतने उग्र थे कि लोकसभा अध्यक्ष के बयान के वक्त भी शांत नहीं हुए। इस हंगामे के बीच माफी मांगने से इन्कार कर दिया।


गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा था कि 'मेक इन इंडिया नहीं बल्कि रेप इन इंडिया हो रहा है।' शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में भाजपा सदस्यों ने इसका विरोध किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल पर तीखा हमला करते हुए कहा 'क्या सदन में ऐसे भी लोग चुनकर आ सकते हैं, जो इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करते हैं? उन्हें इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।' वहीं सदन के बाहर राहुल ने माफी मांगने से इन्कार करते हुए कहा- 'मैंने कहा कि यहां मेक इन इंडिया का नारा दिया जा रहा है। लेकिन रेप इन इंडिया हो रहा है।'


शालीनता से परहेज संपादकीय पेज।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र