रोस्टरिंग का समय तय करने की मांग

नई सड़क (बाराबंकी): सब स्टेशन देवीगंज की साप्ताहिक रो¨स्टग का समय निश्चित न होने से किसानों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश अवस्थी ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर साप्ताहिक रोस्टरिंग का समय किसानों उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए साप्ताहिक निश्चित करने की मांग की है।


दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि बिजली विभाग पूरे दिन भर में करीब 6 घंटे बिजली की कटौती करता है लेकिन कटौती का कोई निश्चित समय न होने के कारण निजी नलकूप वाले किसानों तथा अन्य उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह में ही कभी तो सुबह 5 बजे तो कभी 9 बजे रोस्टरिंग के नाम पर बिजली काट दी जाती है। ऐसे में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा अपराहन 3 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की जाए, शेष समय में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से देने की मांग की है।