सुलतानपुर, बाराबंकी पीएसी ने जीते मुकाबले

, जैदपुर, बाराबंकी : कोतवाली परिसर में रविवार को सदभावना वॉलीबाल राज्य स्तरीय डे नाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने किया।


प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमें शामिल रहीं। जैदपुर कोतवाली के परिसर में पहली बार राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित होने से खिलाड़ियों में में उत्साह रहा। पहला मैच बाराबंकी पीएसी व सुलतानपुर के बीच हुआ। इसमें सुलतानपुर पीएसी ने मैच जीता। दूसरा मैच गोमतीनगर ने जीता। गोमतीनगर ने बहराइच को पराजित किया। तीसरा मैच टिकरा व दरियाबाद के बीच हुआ। इसमें टिकरा ने जीत दर्ज की। चौथा मैच लखनऊ स्टेडियम व गोंडा के बीच हुआ। जिसमें लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की। पांचवा मैच कुर्सी व कोठी के बीच हुआ जिसमें कुर्सी ने जीत दर्ज की। छठा मैच टिकरा व बाराबंकी पीएसी के बीच खेला गया। इसमें बाराबंकी पीएसी जीती। सातवां मैच गोंडा व गोमती नगर लखनऊ के बीच में गया। जिसमें गोंडा ने गोमतीनगर को मात दी। अन्य टीमों के मध्य मुकाबले देर शाम तक जारी रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद, वॉलीबाल संघ सचिव पवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह बघेल, सर्वेश कुमार, अंकित कुमार, विश्व मोहन, सैयद प्रधान आदि मौजूद रहे।