ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, प्रदर्शन

बाराबंकी। कोठी क्षेत्र के भानमऊ चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया। परिवारीजनों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।


हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर भानमऊ चौराहे के पास शनिवार शाम हुए हादसे में रामपाल (45) निवासी सेठमऊ की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त रामपाल साइकिल से अपनी बहन के घर सराय हिजरा जा रहा था। भानमऊ चौराहे पर बाराबंकी की ओर से आ रहे गन्ना लदे ट्रक ने रामपाल को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। रामपाल की मौत की सूचना मिलने पर परिवारीजनों व ग्रामीणों ने शव रोड पर रखकर प्रदर्शन किया। वे ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ एसके राय ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतके परिवारीजनों को शांत कराया। इस पर एक घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।