ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत

 सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) : कोटवाधाम से प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे बाइक सवार दो श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में एक युवक ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि, दूसरे के दोनों पैर कट गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे का कारण बने ट्रक को पकड़ लिया है।


कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के कोटवाधाम में मंगलवार सुबह दरियाबाद के अवसेनगढ़ निवासी रमेश कुमार टेकमनियापुर निवासी अपने साथी सुभाष कुमार के साथ दर्शन करने आया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। बदोसराय मुख्य चौराहे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक में टक्कर मारी फिर दोनों को रौंदते हुए निकल गया। इसमें बाइक चालक रमेश कुमार ट्रक में फंस गया और कुछ दूरी तक वह फंसा चला गया। इससे उसका शरीर दो हिस्सों में हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि, सुभाष कुमार के दोनों पैर मौरंग लदे ट्रक के नीचे आने से कट गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा और घायल को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी से जिला अस्पताल लाए गए घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बदोसराय यादवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है उस पर मौरंग से लदा है। यह ट्रक टिकैतनगर जा रहा था। ट्रक पकड़कर मुकदमा दर्ज किया गया है।


ब्रेक फेल होने से दो कार को टक्कर मार बाउंड्री में घुसा ट्रक


संवादसूत्र, बाराबंकी : तेज रफ्तार ट्रक की अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर दो वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक प्लाट की दीवार में जा टकराया। दीवार को तोड़ ट्रक जा रुका। हालांकि मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं दो अन्य हादसों में छात्र सहित दो लोग घायल हो गए। इसमें से एक पुलिस के वाहन से घायल हुआ है।


मंगलवार शाम तेज रफ्तार एक ट्रक की अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक उसे रोकने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो कारों में टक्कर मारते हुए एक प्लाट की बाउंड्री में जा टकराया। इससे ट्रक तो रुक गया लेकिन बाउंड्री व उसमें लगा गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के ओबरी में स्थित मयूर मोटल के निकट हुआ। इसमें कोई घायल नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।