ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, प्रदर्शन

ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक


 कोठी (बाराबंकी) : साइकिल सवार एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौत से आक्रोशित परिवारजन ने रोड जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मान मनौव्वल के काफी प्रयास के बाद भी जब भीड़ नहीं मानी तो भीड़ को लाठियां पटक कर खदेड़ना पड़ा। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।


कोठी थाना क्षेत्र के ग्रामा सराय हिजरा निवासी रामपाल (50) शनिवार को साइकिल से भानमऊ चौराहे पर स्थिति बाजार से सामान खरीदने गए थे तभी बाराबंकी की ओर से गन्ना लादकर आ रहा ट्रक हैदरगढ़ मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट उसे रौंदते हुए निकल गया। गंभीर रूप से घायल रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिवारजन ट्रक चालक और मालिक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंचे सीओ हैदरगढ़ एसके राय और एसओ कोठी संतोष कुमार सिंह से अपनी पूरी करने के बाद शव हटाने पर अड़े थे। करीब दो घंटे के प्रयास पर भी पुलिस परिवारजन को नहीं मना सकी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेजा। इस दौरान दोनों तरफ लंबी जाम लगने से सैकड़ो वाहन खड़े हो गए। आखिरकार पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा इसके बाद जाम समाप्त हो सका एसओ ने बताया कि परिवारजन की मांग के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।


संवादसूत्र, पोखरा (बाराबंकी) : कोलकाता से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। शुक्र है कि हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शी की वजह गलत दिशा से अचानक सामने दूसरे ट्रक का आना बताया जा रहा है।


दुर्घटना ग्रस्त ट्रक कोलकाता में केमिकल पाउडर लदा था। जो जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवा रोड पर स्थित रिलायंस कंपनी पहुंचाना था। ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह बरेली जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी है और खलासी रुद्रपुर निवासी गुरुदीप सिंह है। चालक व खलासी ने बताया कि वह कोलकाता स्थित हल्दिया से आ रहे थे। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हैदरगढ़-महाराजगंज मार्ग पर स्थित मोती पुरवा गांव के निकट शनिवार भोर करीब चार बजे पहुंचने पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर चालक ने ट्रक सड़क की कच्ची पटरी पर उतार दिया था जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पहले शीशम पेड़ से टकराते हुए जा पलटा। हादसे में पेड़ टूट गया और दोनों बाल-बाल बच गए।



हैदरगढ़ रोड पर सड़क हादसे में रामपाल की मौत के बाद कोठी थाने के निकट मार्ग जाम करते आक्रोशित ग्रामीण ' जागरण


हैदरगढ़-महाराजगंज मार्ग पर मोतिकपुरवा गांव के निकट पलटी ट्रक



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र