ट्रक से भिड़ी बस, आठ यात्री घायल

असेनी मोड़ के पास हुआ हादसा दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस


 बाराबंकी : दिल्ली से आजमगढ़ जा रही डबल डेकर बस शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के असेनी मोड़ पर खड़ी एक ट्रक के पीछे से जा टकराई। चालक के रातभर बस चलाने के कारण उसे नींद आ गई और बस उससे अनियंत्रित हो गई। बस में आजमगढ़ और दिल्ली के रहने वाले 20 यात्री सवार थे, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।


घायलों में जिला आजमगढ़ के लालगंज निवासी विमलेश (42) पुत्र जयराम मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। यहीं के रहने वाले रामविलास (40), इनकी पत्नी रामवती (35), सगड़ी के रहने वाले जैसराम, दिनेश घायल हुए। मेंहनगर की आयशा अफान शामिल हुए। दिल्ली के श्रीचंद्र घायल हुए हैं, 12 अन्य को भी चोटें आई हैं।


तालाब में गिरी डीसीएम


निंदूरा : गुरुवार की रात कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर आलू से भरी डीसीएम तीस फिट गहरे तालाब में गिर गई। चालक व खालसी दोनों बाल-बाल बचे गए। डीसीएम तेज रफ्तार में थी, ओवर टेक करने रोड से नीचे उतरी । फुटपाथ पर कीचड़ होने के चलते संतुलन बिगड़ गया जिससे गाड़ी को नहीं संभाल सकी।


कुरौली मोड़ के निकट दुर्घटनाग्रस्त बस और टिकैतगंज के निकट स्थित तालाब में पलटी आलू से भरी डीसीएम ' जागरण