रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : पॉलीथीन चेकिंग के बहाने दुकानदारों से वसूली कर रहे एक फर्जी सिपाही को रामसनेहीघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो सिपाही के फर्जी आइकार्ड और विशेष पुलिस अधिकारी का कार्ड बरामद हुआ है। आरोपित पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रामसनेहीघाट कोतवाली में तैनात एसएसआइ सुनील कुमार सिंह मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गश्त करते हुए भिटरिया चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्हें एक सिपाही ठेला और अन्य दुकानदारों से बात करता दिखा। एसएसआइ ने जब पूछताछ शुरू की तो पता चला वह सिपाही है ही नहीं। तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड, सिपाही के दो फर्जी पहचानपत्र, एक विशेष पुलिस अधिकारी, एक एटीएम व एक पुलिस वर्दी पर लगाया जाने वाला पुलिस का लोगो बरामद हुआ। मामला संदिग्ध होता देख आसपास के लोग भी जुट गए। सभी ने बताया कि आरोपित पॉलीथिन चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित कोतवाली नगर के मुहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी इमरान पुत्र रहमत अली है। यह फर्जी सिपाही वर्दी में वसूली कर रहा था। आरोपित के पास से पुलिस नोटिस बुक और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।