रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। हरियाणा से तस्करी का बिहार ले जाई जा रही करीब 15 लाख रुपये कीमत की शराब को रामसनेहीघाट पुलिस ने सोमवार को हाईवे पर चेकिंग के दौरान बरामद की है। इसके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक कार और एक ट्रक में 175 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए तस्करों में हरियाणा के रोहतक निवासी जगदीप, हरजीत, मनदीप व पानीपत निवासी रिंकू और बिहार निवासी रवींद्र यादव शामिल है।