बाराबंकी में महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, देवर पर लगा आरोप

बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे महिला का देवर आरोपी बताया जा रहा है।


 

वारदात की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक कुर्सी थाना क्षेत्र के मदार गांव में धारदार हथियार से राधा रावत (45) की हत्या की गई है। हत्यारोपी मोहन रावत पुत्र रामचंद्र मृतका का देवर है।