जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों में लाखों के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चार दुकानों और तीन घरों में चोरी हुई। जबकि दो दुकान और दो मकान में चोरी की कोशिश भी हुई।
पोखरा : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लाही बाजार गांव निवासी सलमान के बंद पड़े घर उसके पड़ोसी मो. हुसैन के घर से चोर बक्से उठा ले गए है। इन बक्सों को पीर मोहम्मद के खेत में रखकर चोरों ने ताला तोड़ा। सलमान का आरोप है कि बक्से में रखे 95 हजार रुपये और मो. हुसैन का कहना है कि दो हजार की नकदी सहित जेवरात चोरी हुए हैं। चोरों ने गांव के ही आयूब के घर से भी चोरी की कोशिश की। लाही बाजार गांव के ही आमिर अली के घर का ताला तोड़ घुसे आहट पर लोगों के जग जाने सेसभी भाग गए। वहीं सुरिस्टगंज मजरे बहुता निवासी अनिल के यहां से चोरों ने करीब आठ हजार नकदी व 50 हजार कीमत का अन्य सामान उठा ले गए।
देवा : थाना क्षेत्र के विशुनपुर कस्बे के मोहम्मदपुर मार्ग पर स्थित सोनू यादव की किराना दुकान में शनिवार रात शटर तोड़कर तीन हजार रुपये व सामान चोरी कर ले गए। डॉ. केके यादव की क्लीनिक का शटर तोड़कर रुपये व बैट्री चोरी कर ले गए। बगल में स्थित अरुण मिश्र की दुकान का शटर भी तोड़ने की कोशिश की गई। बेलहरा: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा में रविवार रात चोरों ने मौर्या मार्केट में अनु सोनी की जेवरात व रेडीमेड कपड़े की दुकान से लाखों के जेवरात सहित रेडीमेड कपड़े चोरी हो गए। अशोक वर्मा की किराना की दुकान से दो हजार की नगदी सहित अन्य