चोरी की दो भैसे अमरून फैक्ट्री में बरामद

चोरी की दो भैसे अमरून फैक्ट्री में बरामद | जनपद लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र के ग्राम पपना मऊ में कल देर रात  चोरों ने 2 भैंस खोली  गई थी रात 1:00 बजे जब किसान अपने भैंसों को ना पाकर रोने चिल्लाने लगा | रात भर खोज करते-करते ना जाने कैसे सुबह हुई प्रातः 6:00 बजे जब किसान जनपद (बाराबंकी )थाना कुर्सी क्षेत्र की एक जानवर काटने वाली फैक्ट्री अमरुद फूड्स में पहुंचा  तो भैंसों को गेट के अंदर काटने की दशा में देखा | बार-बार कहने पर गेट नहीं खोला गया 100 नंबर डायल की मदद से गेट तो खुला लेकिन किसान को अंदर नहीं जाने दिया गया| सूचना पाकर किसान यूनियन (जनशक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष (कमलेश कुमार यादव ). रामचंद्र यादव जिला अध्यक्ष बाराबंकी .अशोक कश्यप जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाराबंकी . यूनियन की पूरी टीम ने पहुंचकर भैंसों को बाहर लाने में सफल रहे| मौके पर पहुंची पुलिस ने भैंसो को थाना कुर्सी लाए लेकिन आफायर नही लिखी गई | किसानों के नेता कमलेश कुमार यादव व पुलिस के बीच कहासुनी के बाद अमरुद फूड्स के नाम आफायर लिखी गई |और किसान ने अपने क्षेत्र के थाना चिनहट में FIR  दर्ज कराकर उसकी छाया प्रति कुर्सी थाने में लाकर दी|  तत्पश्चात बाकायदा लिखा पढ़ी के साथ किसान को  दोनों भैस प्राप्त हुई |अमरुन फैक्टरी का यह पहला मामला नहीं है आए दिन रातोरात  चोरी करके जानवर कंपनी में काटे जाते हैं |किसानों के आने पर ना तो गेट खुलता है ना उन पर कोई कार्यवाही होती है किसान सिर्फ रो धो कर रह जाते हैं  किसानों को काफी परेशानी हो रही है