कुर्सी क्षेत्र में मंगलवार सुबह मामूली विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की बांके से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। सूचना पर एसपी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब साल भर पहले ही हत्या के एक मामले में बीस साल की सजा काटने के बाद जेल से छूटा था।
पुलिस के मुताबिक कुर्सी के ग्राम मदारपुर निवासी राधा (45) के पति राधे रावत की दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तीन माह पहले राधा ने अपने देवर मोहन रावत से प्रेम विवाह कर लिया था। मोहन एक वर्ष पहले ही जेल से छूटा था। उसे हत्या के केस में सजा हुई थी। प्रेम-विवाह के बाद राधा और मोहन साथ रहने लगे थे। पांच दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद राधा अपने बच्चों के साथ रहने लगी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे राधा घर पहुंचे मोहन ने बांके से हमला कर दिया। राधा की चीख सुनकर आसपास लोग दौड़े कर मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी बांका लहराते हुए भाग निकला। राधा की गर्दन पर बांके की चोट के गंभीर घाव थे। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मृतका के पुत्र पवन की तहरीर पर आरोपी मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।