देवर ने भाभी को बांके से काट डाला

कुर्सी क्षेत्र में मंगलवार सुबह मामूली विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की बांके से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। सूचना पर एसपी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब साल भर पहले ही हत्या के एक मामले में बीस साल की सजा काटने के बाद जेल से छूटा था।


 

पुलिस के मुताबिक कुर्सी के ग्राम मदारपुर निवासी राधा (45) के पति राधे रावत की दो वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तीन माह पहले राधा ने अपने देवर मोहन रावत से प्रेम विवाह कर लिया था। मोहन एक वर्ष पहले ही जेल से छूटा था। उसे हत्या के केस में सजा हुई थी। प्रेम-विवाह के बाद राधा और मोहन साथ रहने लगे थे। पांच दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद राधा अपने बच्चों के साथ रहने लगी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे राधा घर पहुंचे मोहन ने बांके से हमला कर दिया। राधा की चीख सुनकर आसपास लोग दौड़े कर मौके पर पहुंचे। इस बीच आरोपी बांका लहराते हुए भाग निकला। राधा की गर्दन पर बांके की चोट के गंभीर घाव थे। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मृतका के पुत्र पवन की तहरीर पर आरोपी मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र