संवाददाता निन्दूरा बाराबंकी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस के महापर्व के मौके पे आइडियल आइडियल डिग्री कॉलेज, अमरसंडा, बाराबंकी में डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा भव्य आयोजन व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इसके अतिरिक्त डी०आर० आइडियल पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों द्वारा नाटक ,भाषण,नृत्य के माध्यम से सदैव देश हित की भावना बनाये रखने का संदेश दिया। महाविद्यालय के संस्थापक राज कुमार गुप्त , कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधिका श्रीमती माया आनंद ने सदैव तथा हर परिस्थिति में देश हित को सर्वोपरि रखने का सन्देश दिया। महाविद्यालय के उप प्रबंधक ऋषभ आनंद व पूजा आनंद ने छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की और आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में डॉ मनोज गुप्ता, राधा पंवार ,सुमित गुप्ता , सत्यप्रकाश , पूनम,वनू ,सूर्यनाथ ,अवनीश शर्मा, सुनील कुमार,उबैद अख्तर,अजीत कुमार आदि तथा स्टाफ व अमरसन्डा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस के महापर्व के मौके पे आइडियल आइडियल डिग्री कॉलेज, अमरसंडा