थाना क्षेत्र के कुर्सिनपुरवा मोड़ चौराहे से घर जा रहे एक मजदूर की दस चक्का ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। कमलापुर इलाके के मुजफ्फरपुर निवासी अभिषेक उर्फ गुड्डू (32) पुत्र रामभरोसे मजदूरी करता है।
कुर्सिनपुरवा चौराहे से वो हाइवे के किनारे पैदल ही घर जा रहा था। इसी बीच सीतापुर से लखनऊ की तरफ आ रहा दस चक्का ट्रक गुड्डू को रौंदते हुए निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांववासी राम भरोसे ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक का काफी दूर तक बाइक से पीछा किया पर चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। केस दर्ज कर कार्रवाई होगी।
एक मजदूर की दस चक्का ट्रक की टक्कर से मौत