हजरतगंज जैसी खूबसूरत होगी शहर की छटा

शीघ्र शुरू होगा प्रथम चरण का कार्य, विकास भवन मोड़ से पटेल तिराहा तक सवा पांच करोड़ की लागत से होगा सुंदरीकरण


जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने जागरण दफ्तर में बतौर गेस्ट रिपोर्टर लिखी अपनी खबर पर अमल शुरू करा दिया है। 23 नवंबर को ‘हजरतगंज जैसा दिखेगा असेनी से पल्हरी तक का इलाका’ शीर्षक से यह खबर प्रकाशित हुई थी। जिलाधिकारी ने इसका खाका खींचते हुए शहर को लखनऊ के हजरतगंज जैसा खूबसूरत बनाने की कवायद तेज कर दी है। असेनी से रामनगर तिराहे तक सात किलोमीटर की परिधि में सुंदरीकरण किया जाना है। पहले चरण में विकास भवन मोड़ से पटेल तिराहे तक एक किलोमीटर की परिधि में सवा पांच करोड़ की लागत से सुंदरीकरण होगा। डीएम ने शहरी नियोजन से जुड़े विशेषज्ञों की मदद से पूरा प्लान तैयार कराया है। पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीडीओ मेधा रूपम और एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय कर रहे हैं। इसमें सरकारी दीवारों की मरम्मत, दीवारों पर थ्रीडी म्यूरल आकृतियां, सरकारी कार्यालयों के पास स्टील रेलिंग, उभरा हुआ पाथवे सहित कई अन्य कार्य कराए जाएंगे। यह सभी कार्य विनियमित क्षेत्र की निधि से कराए जाएंगे।


पहले से लगी सामग्री का होगा उपयोग


सुंदरीकरण के दौरान रेलिंग या अन्य जिस सामग्री को बदला जाएगा, उनका प्रयोग कलेक्ट्रेट अथवा अन्य सरकारी भवनों में किया जाएगा। किसी भी सामग्री को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। सड़क के दोनों किनारों को नो वें¨डग जोन घोषित किया जाएगा। एक साथ असेनी से रामनगर तिराहे तक सुंदरीकरण न कराकर एक-एक किलोमीटर की परिधि में कराया जाएगा। इसलिए प्रथम चरण में विकास भवन मोड़ से पटेल तिराहे तक चयन किया गया है।’’ डॉ. आदर्श सिंह, डीएम बाराबंकीकुछ इस तरह दिखेगा शहर के मध्य विकास भवन मोड़ से पटेल तिराहे तक का मार्ग ’ डिजाइन सभार डीएम