क्षय रोगियों को नि:क्षय पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

संसू, बाराबंकी: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक कपिल कुमार श्रीवास्तव ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने नि:क्षय पोर्टल पर क्षय रोगियों के पंजीकरण कराना अनिवार्य बताया गया। कहा, जनवरी 2020 से अब निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे रोगियों का भी ट्रीटमेंट कार्ड बनवाना होगा। प्राइवेट सेक्टर में इलाज करवा रहे सभी मरीजों को पांच सौ रुपये नि:क्षय पोषण योजना के तहत जबतक इलाज चलेगा, तबतक धनराशि मिलेगी। अगर कोई सरकारी व निजी डॉक्टर क्षय रोगी का इलाज कर रहा है और जानकारी नहीं दे रहा है। तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।