लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हादसा, चालक भाग निकला

, निंदूरा (बाराबंकी) : विवाद की सूचना पर जा रही पीआरवी 1719 वाहन को सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीआरवी कमांडर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीछा कर लखनऊ सीमा पर ट्रक पकड़ लिया पर चालक भाग निकला।


 


थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी शनिवार सुबह करीब 7.30 पर सैदापुर जा रही थी। रीवां-सीवां से चलकर लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर बुढ़ाना भट्ठा के निकट पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बाबूलाल चौहान (45), कमांडर रूपमंगल यादव (50) और सबकमांडर आरक्षी उत्तम चतुर्वेदी (52) घायल हो गए। बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र विक्रम सिंह ने निजी वाहन से तत्काल तीनों घायल पुलिसकर्मियों को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रूपमंगल यादव की हालत गंभीर होने से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।


दुर्घटना में जख्मी सिपाही रूप मंगल यादव की मदद करते लोग और रीवा-सीवा के पास दृर्घटनाग्रस्त पीआरवी वाहन