मौसम की बेरूखी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कोहरे से यातायात प्रभावित

बाराबंकी। मौसम ने बुधवार को फिर करवट ली है। सुबह से ही आसमान में छाए बादल दोपहर को बरसे। बारिश से ठंड लौट आई है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गईं। वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश होने की चेतावनी जारी की। ऐसे में मौसम की बेरुखी से खेतों में लहलहा रही फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, शाम को कोहरा छाने से सड़क व रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रात को फिर झमाझम बारिश होने से ठंड में और इजाफा हो गया।


 

 

मौसम का मिजाज बुधवार सुबह से बदल गया। आसमान में बादल छाने के साथ चली पछुआ हवाओं के बीच हुई हल्की बारिश से ठंड लौट आई। ऐसे में लोग घरों में दुबके रहे। इसको लेकर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं घरों में लोग ब्लोअर व अलाव के पास बैठकर ठंड से बचाव करते दिखे। बुधवार को मौसम के बदले तेवर को लेकर प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी दिखे। कागजों पर जलने वाले अलाव हकीकत में ठंडे दिखे। ऐसे में राहगीरों व रिक्शा, ठेले वालों को ठंड में कांपना पड़ा। हालांकि कई व्यवसायियाें द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने जलवाए गए अलाव लोगों को ठंड से बचाने में मददगार साबित हुए। कई दिन से अलाव को लेकर बेफिक्र नगर पालिका प्रशासन भी मौसम के बदले मिजाज को लेकर गंभीर नहीं दिखा। ऐसे में अलाव ठंडे रहे।
बुधवार को हुई बारिश जहां गेहूं की फसल के लिए सोना बनी। वहीं खेतों में लहलहा रही तिलहनी व दलहनी फसलें सरसों, मटर, चना व आलू के लिए नुकसानदेह रही। हालांकि बारिश हल्की होने से इन फसलों पर कोई खास असर नहीं दिखा। वहीं मौसम विभाग की गुरुवार को बारिश की चेतावनी से खेतों में लहलहा रही फसलों को लेकर किसान काफी चिंतित हैं। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को हुई हल्की बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि मौसम विभाग की गुरुवार को बारिश की चेतावनी ने किसानों की चिंता जरूर बढ़ा दी है।
कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार
दिन में हुई हल्की बारिश के बाद शाम से ही कोहरा गिरने की शुरूआत हो गई। इसके चलते लोगों को दिन में वाहनों की लाइट जलाकर चलने को मजबूर होना पड़ा। हाईवे व शहर के अंदर भी दिन में अंधेरा छा गया। वहीं, कोहरे के चलते रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रोडवेज बसें भी कोहरे से प्रभावित हो रही हैं।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र