पूर्व जिला होमगार्ड कमांडेंट पर भ्रष्टाचार का मुकदमा

जिले में होमगार्ड कमांडेंट रहे मुकेश कुमार शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकेश शर्मा का दो माह पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रुपये लेते हुए दिख रहे थे। उन पर होमगार्डो की ड्यूटी लगाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें होमगार्ड डीजी कार्यालय से अटैच कर दिया गया था।


एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले होमगार्ड कार्यालय लखनऊ से एक पत्र आया था। इसमें मुकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश थे। शहर कोतवाली इंस्पेक्टर अरुणा राय ने बताया कि होमगार्ड विभाग लखनऊ के अधिकारी सुभाष कुमार की तरफ से पूर्व जिला होमगार्ड कमांडेंट मुकेश शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


मुकेश कुमार शर्मा के खिलाफ एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव की तरफ से भी डेढ़ माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया गया था। इन पर आरोप है कि वह थानों और अन्य सरकारी कार्यालय में होमगार्ड की ड्यूटी कम संख्या में रखते हैं, जबकि मस्टर रोल में संख्या अधिक दिखाते हैं।