रामनगर क्षेत्र के संजय सेतु (घाघरा घाट) के पास पांच दिन पूर्व मृत मिली युवती

बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र के संजय सेतु (घाघरा घाट) के पास पांच दिन पूर्व मृत मिली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। युवती गोंडा की रहने वाली थी। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि विवाहित युवती के एक व्यक्ति से करीबी संबंध थे। वारदात के पीछे मृतका के प्रेमी का हाथ होने की आशंका है। इसके आधार पर पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रामनगर क्षेत्र में 24 दिसंबर की सुबह घाघरा नदी पुल के नीचे एक युवती का शव मिला था। उसकी नाक से खून निकल रहा था। शरीर पर चोट के निशान थे। पास में मिली एक पर्ची पर टेलीफोन नंबर लिखा था। उसके आधार पर छानबीन के दौरान पुलिस ने युवती की पहचान गोंडा निवासी के रूप में की है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। शनिवार को हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला कि दुष्कर्म के बाद गला दबाकर युवती की हत्या की गई थी। युवती विवाहित थी और उसका एक व्यक्ति से संबंध था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस छह लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसपी उत्तरी आरएस गौतम ने बताया कि मृतका गोंडा जिले की रहने वाली है। युवती विवाहित थी। उसकी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। छह लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र