सांसद-विधायक ने रवाना की 11 बसें

नई बसों से 130 गांव को मिली सुविधा, 74 गांव भी जल्द किए जाएंगे आच्छादित


बाराबंकी : बाराबंकी डिपो में 11 नई अनुबंधित बसों का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इन सभी बसों को सांसद और विधायक ने निगम के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक जिले के सभी वह गांव जहां सड़क है वह सभी परिवहन सेवा से आच्छादित हो जाएंगे।


जिले में कुल 1828 राजस्व ग्राम में से 1715 ऐसे गांवों जिनमें सड़क की सुविधा है पर ग्रामीण अनुबंधित सेवाओं का कराने का प्रयस निगम द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत 1386 ग्राम में अब तक परिवहन निगम की सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है। 11 नई अनुबंधित सेवाओं से 130 गांव और आच्छादित किए गए हैं। सांसद उपेंद्र रावत और विधायक शरद अवस्थी ने शनिवार को 11 बसों का लोकार्पण करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ पीके बोस, सेवा प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र सत्य नारायण औरी एआरएम आरएस वर्मा आदि उपस्थित रहे।


कहां-कहां मिलेगी बस सेवा: एआरएम आरएस वर्मा ने बताया कि यह बसें लखनऊ, बाराबंकी होते हुए अवसानेश्वर घाट, हैदरगढ़, सुबेहा, सिद्धौर, मऊगौरपुर, मंझगवां शरीफ, मसौली कस्बा, बिन्दौरा, सहादतगंज, दरियाबाद, बारीनबाग, रानीमऊ, कैसरगंज, सिद्धौर , कोटवा सड़क, बड़वल बाजार, शिवनाम, भिलवल, इब्राहिमाबाद, राम मंडई, सूरतगंज, रहीमाबाद, जमुआ, धन्नाग तीर्थ आदि के लिए यह 11 बसें परिवहन सेवाएं देंगी। इस परिवहन सेवा से यह सभी क्षेत्र प्रदेश की राजधानी से जुड़ेंगे।


74 गांव होंगे और अच्छादित: एआरएम ने बताया कि जल्द ही 74 और ग्राम परिवहन सेवा से अच्छादित होंगे। इसके लिए सात बसों के लिए निविदा स्वीकृत कर ली गयी है। यह बसें भी बाराबंकी जनपद के ग्रामीण मार्गो रामनगर, कड़ाकापुर, लालपुर करौता, सूरतगंज, रामनगर, देवा, भयारा, मसौली, भद्रास, खीजना, बड्डूपुर फतेहपुर,बजगहनी, बाबागंज, रीवां-रीवां, फतेहपुर, माल, बहादुरगंज, कोठी, भागलपुर, घौरहरा के मार्ग पर चलेंगी। शेष 125 गांव के लिए भी निविदा जारी की गयी है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंत तक जिले के 1715 ऐसे गांव जहां सड़क उपलब्ध हैं परिवहन सेवा से आच्छादित हो जाएंगे।


बसों के संचालन से लोगों में खुशी


हैदरगढ़ : ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन निगम ने औसानेश्वर मार्ग पर बसों का संचालन आरंभ कर दिया है। इस मार्ग से बाराबंकी की दूरी 13 किलोमीटर कम हो जायेगी। यात्रियों का समय व पैसों दोनों की बचत होगी। इस मार्ग से जुड़ा ग्राम रौनी, कमालाबाद, लाखूपुर, दांदूपुर, गौरा, सेमरी, पहला, शंखापुर सहित आसपास के दर्जन भर गांवों के हजारों ग्रामवासियों को जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, कोठी, जैदपुर, दुर्गा मंदिर बीबीपुर व कौरहवां कुआं, दौलतपुर पहुंचने में सुविधा रहेगी।


बस स्टॉप से नए रूट की बसों का संचालन करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक शरद अवस्थी, सांसद उपेंद्र रावत व आरएम